भाजपा के प्रोफेशनल सेल के सदस्यों की सूची घोषित

शिलचर से सीए रवि पटवा भी शामिल

0
580
शिलचर से सीए रवि पटवा भी शामिल

भाजपा के प्रोफेशनल सेल के सदस्यों की सूची पिछले 22 जनवरी को प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप कुमार नाहटा ने घोषित की, जिसमें शिलचर से सीए रवि पटवा भी शामिल हैं। समिति को प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास का अनुमोदन प्राप्त हैं। प्रकोष्ठ में प्रदीप कुमार नाहटा के साथ दस सदस्य मिलाकर 11 सदस्यीय समिति गठित की गई है। अन्य सदस्यों में बरपेटा से सीए राजकुमार जैन, जोरहाट से अभियंता अजय भोपाल, गौहाटी से सीए राजेश कुमार जैन, नौगांव से अभियंता अनिर्वाण गोस्वामी, शिलचर से सीए रवि पटवा, तिनसुकिया से अभियंता चंदन कौशिक, गोहाटी से आर्किटेक्ट कुमारी आयुषमती डेका, कोकराझार से एमबीए मोहित नाहटा, गुवाहाटी से इंटीरियर डिजाइनर संदीप दत्त तथा दुधनोई से कंसल्टेंट रमेश जाजोदिया शामिल हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री नाहटा ने उपरोक्त जानकारी प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here