फॉलो करें

भूपेंद्र यादव और अन्नपूर्णा देवी को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर युवा यादव महासभा ने प्रसन्नता व्यक्त की

259 Views

राजस्थान से राज्यसभा सांसद और भाजपा के रणनीतिकार माने जाने वाले भूपेंद्र यादव को तथा कोडरमा झारखंड से सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र में मंत्री मनोनीत किए जाने पर असम प्रदेश युवा यादव महासभा के अध्यक्ष भोला नाथ यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा दोनों मंत्रियों को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया। उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव को श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन और मौसम परिवर्तन विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वही 2019 में राष्ट्रीय जनता दल से भाजपा में आने वाली श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जिनको लालू यादव का करीबी माना जाता था उन्हें शिक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती अन्नपूर्णा देवी बिहार सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव की धर्मपत्नी है तथा उनके निधन के बाद से चार बार विधायक रही तथा दो बार मंत्री बनी। दोनों ही यादव समाज से आते हैं और दोनों को केंद्र में मंत्री बनाए जाने से खुश असम प्रदेश युवा यादव महासभा के अध्यक्ष भोला नाथ यादव, उपाध्यक्ष द्वय पन्ना लाल यादव तथा लक्ष्मण यादव, महासचिव रामकुमार ग्वाला, सचिव पृथ्वीराज यादव,संगठन महामंत्री राणा प्रताप यादव तथा कोषाध्यक्ष सुवचन ग्वाला आदि ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व प्रशंसा पत्र प्रेषित किया है। असम प्रदेश के यादव महासभा के अध्यक्ष राजदीप ग्वाला ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंत्री द्वय को बधाई और शुभकामनाएं भेजी हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल