मध्य देशीय वैश्य सभा ने की नई ट्रेन की मांग

0
468
मध्य देशीय वैश्य सभा ने की नई ट्रेन की मांग

तिनसुकिया: अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा तथा कानू कल्याण ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने तिनसुकिया के डीआरएम से मिलकर नई ट्रेन चलाने की मांग की। डीआरएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहां गया है कि केवल डिब्रूगढ़ अमृतसर एक साप्ताहिक ट्रेन होने के चलते बलिया- गाजीपुर- बनारस के लोगों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है। एक नई ट्रेन जो बलिया गाजीपुर होकर बनारस तक जाती हो, उसकी बहुत जरूरत है। इससे तिनसुकिया डिब्रूगढ़ के साथ ही पूरे पूर्वोत्तर का लाभ होगा। प्रतिनिधिमंडल में लल्लन प्रसाद गुप्ता, गोरखनाथ गुप्ता, केदार प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ शाह, मदन प्रसाद गुप्ता, रविंद्र प्रसाद साह, छोटेलाल शाह, सुनील शाह, महादेव साह, नकुल कानु व मुकेश शाह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here