मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति हाइलाकांदी की जिला बैठक संपन्न

0
535
मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति हाइलाकांदी की जिला बैठक संपन्न
मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति हाइलाकांदी की जिला बैठक आज आएनाखाल हिंदी विद्यालय में अपराह्न 3:00 बजे चौधरी चरण गोड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी क्षेत्रों से कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में हाइलाकांदी जिले के सभी चाय बागान और गांव, बस्ती जहां हिंदीभाषी रहते हैं, वहां स्वाभिमान जागरण करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए विधानसभा अनुसार समिति गठन किया जाएगा तत्पश्चात ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां गठित की जाएगी।
सभा में कोविड महामारी की विभीषिका को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं से सावधान और सतर्क रहने का अनुरोध किया गया तथा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया।
सभा में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में रूप नारायण राय, राजकुमार भर, श्यामसुंदर रविदास, हरिमोहन राजभर, कृष्ण प्रसाद तांती, मनोज पांडेय, राम कुमार नोनिया तथा सियाराम चौहान आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here