आज गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल, डीएनएनके गर्ल्स स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, महावीर मार्ग तथा कालीबाड़ी चर आदि क्षेत्रों में मारवाड़ी समाज के कुछ विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 3 हजार से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों को खिचड़ी खिलाई।
आज शिलचर में बाढ़ पीड़ित जरूरत मंदो को लगभग तीन हजार व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में खिचड़ी वितरण की गई। मानवीय सेवा के इस पुनीत कार्य में धर्मचन्द जी भूरा, रतनलाल जी मरोठी, नवरत्न जी चोपड़ा, गुलाब जी भूरा, जितेन्द्र कुमार भूरा, जैकी मरोठी, विपिन भूरा, नितिन भूरा एवं आर्यमन भूरा का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। अन्य सहयोगियों में जेएल चोपड़ा, मूलचंद बैद, बाबूलाल भूरा, प्रेमचंद छाजेड़ व अमित डागा आदि शामिल थे। उपरोक्त विशिष्ट समाजसेवियों द्वारा सक्रिय होकर खिचड़ी बनवाना और उसे जगह जगह ले जाकर खिलाना, इससे बाढ़ पीड़ितों को राहत मिली और बाढ़ पीड़ितों ने इन लोगों के प्रति शुभकामना व्यक्त की।