फॉलो करें

मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रूगढ़ शाखा ने कल्याण आश्रम की बहनों के साथ मनाया श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव

98 Views
डिब्रूगढ़ , 23 जनवरी , संदीप अग्रवाल 
 मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रूगढ़ शाखा ने अयोध्या में भगवान श्री राम के लिए बने भव्य मंदिर के उद्घाटन तथा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पुरे देश में आयोजित हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों की कड़ी में डिब्रूगढ़ के बागची पाडा , चौकीडिगीं में अवस्थित ” कल्याण आश्रम ” की बहनों एवम छात्राओं के साथ मिलकर भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया तथा उपस्थित सभी के लिए दोपहर भोजन  ( प्रसाद ) की व्यवस्था की । उक्त कार्यक्रम में सम्मेलन की तरफ से सलाहकार डॉ महेश कुमार जैन, राजकुमार अगरवाला, शाखाध्यक्ष कैलाश धानुका, सचिव सुरेश अगरवाल, संयुक्त सचिव पुरुषोत्तम शर्मा और संदीप केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार गाड़ोदिया, राजेश वर्मा एवं सदस्य तथा युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल उपस्थित थे । कल्याण आश्रम की ओर से मुख्य प्रबंधक तथा समाजसेवी रमेश सिंघानिया के साथ आश्रम की परिचालिका एवं वहां की बहनें मौजूद थी । उक्त कार्यक्रम में सबसे पहले आश्रम की बहनों ने पूजा अर्चना की, फिर पवन गाड़ोदिया  ने गणेश स्तुति, सरस्वती वंदना व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उपस्थित सभी ने एकसाथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ सम्पूर्ण किया । तत्पश्चात जय श्रीराम ध्वनि के साथ कल्याण आश्रम की बहनों ने राम भजन की प्रस्तुति दी। सम्मेलन के सदस्य पवन कुमार गाड़ोदिया और  संदीप अग्रवाल ने भी भजन की प्रस्तुति रखी। उक्त कार्यक्रम में भजन-कीर्तन के उपरांत देशभक्ति गीत का भी सिलसिला चला । मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने खूब उत्तफूलित मन से कार्यक्रम को सम्पन्न किया। शाखाध्यक्ष  कैलाश धानुका ने उपस्थित सभी को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया। खासकर आश्रम की बहनों द्वारा इतनी सुन्दर प्रस्तुति के लिए उनकी भुरि भुरि प्रशंसा की । शाखासचिव सुरेश अगरवाल ने अयोध्या में हो रहे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से जड़ीत सभी कार्यक्रमों को ऐतिहासिक कार्य बताते हुए भजन-कीर्तन कार्यक्रम को भी इसी कड़ी का एक छोटा सा प्रयास कहा । सलाहकार राजकुमार अगरवाला ने भी अपने संक्षिप्त वक्तव्य में अयोध्या के राम मंदिर निर्माण और इससे संबंधित कार्य के उपर प्रकाश डालते हुए इसे सभी भारतीय का तथा राम भक्तों का लगभग 550 सालों का सपना पूरा होने की खुशी में सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया। कल्याण आश्रम की तरफ से रमेश सिंघानिया ने उक्त कार्यक्रम के लिए मारवाड़ी सम्मेलन का आंतरिक धन्यवाद ज्ञापन किया तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आमंत्रित किया । भजन-कीर्तन के बाद सभी ने एकसाथ मिलकर प्रसाद ग्रहण किया तथा ” जय श्री राम ” का नारा लगाते हुए कार्यक्रम का समापन किया । यह जानकारी सुरेश अगरवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल