3 Views
आज दिनांक 24.12.2020 को मारवाड़ी युवा मंच शिलचर टाइटन्स शाखा की विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मोहित जी नाहटा थे।
अध्यक्ष पंकज मालू ने मंच की तरफ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं अपने वक्तव्य में बताया कि श्री मोहित जी के समर्थन और प्रेरणा से ही मंच का गठन हुआ है और अपने सदस्यों के सहयोग से सफल कार्यक्रम आयोजित किये हैं।
श्री मोहित जी ने नए मंच की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए सदस्यों को मायुम के मुख्य आयोमों से अवगत करवाया । सभा का संचालन अमित बरड़िया ने किया, धन्यवाद ज्ञापन सचिव केतन सिंगोदिया ने किया।