फॉलो करें

मिशन एनुकेशन के तहत स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

170 Views

अमृता माताजी के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का देशभर में किया जा आयोजन  मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी की धर्मपत्नी पूज्य माताश्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य एवं उनके जेष्ठ पुत्र श्री विभु जी महाराज एवं द्वितीय पुत्र श्री सुयश जी महाराज के दिशा निर्देशन में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में पूरे भारतवर्ष में मिशन एजुकेशन का कार्यक्रम चल रहा है। इसी के अंतर्गत समिति के सिलचर शाखा द्वारा शनिवार को स्कूल के जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 897 नं. हातीकुरी एल.पी. स्कूल माछखाल सोनाई, सिलचर, असम के प्रधानाध्यापक हनीफ, सहायक शिक्षक मासूम अहमद की उपस्थिति में स्कूल के जरूरतमंद 79 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर मानव धर्म आश्रम, सिलचर शाखा के प्रभारी महात्मा हिमानी बाई जी एवं साध्वी पार्वती बाई जी के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इसकी जानकारी समिति के कार्यकर्ता राम उजागर दास ने दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल