96 Views
प्रे.सं. कछार : भारतीय जनता पार्टी शिलचर मुख्यालय में जिला अध्यक्ष बिमलांग्सू राय कछार चुनाव प्रभारी विश्वरूप भट्टाचार्य प्रदेश मिडिया सदस्य दीपेन दिवानजी एवं कछार जिला मिडिया संयोजक बिजेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुधवार को शिलचर प्रत्याशी परिमल शुक्लवैद्य का नामांकन दाखिल किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री डा हिम्मत विश्व शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता भाजपा के राष्ट्रीय सचिव पवन शर्मा सहित कई नेता गाङियों एवं 15000 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मुख्यालय से नामांकन दाखिल करने जायेंगे। नामांकन के बाद पदयात्रा करके डीएसए में जनता को संबोधित सभी नेता करेंगे। उसके तुरंत बाद करीमगंज में कृपानाथ मल्लाह का नामांकन दाखिल करने जायेंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा शिलचर सांसद पर पांच साल कुछ भी ना करने के आरोप में कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया गया कि कांग्रेस तारापुर तक ( संतोष मोहन देव परिवार का बिना नाम लिए) सिमित रह गई उसने कुछ नहीं किया जबकि डा राजदीप राय ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सुष्मिता देव द्वारा बंगाली हिंदू कार्ड खेलने पर अफ़सोस जताया कि भाजपा बंगाली हिंदू के लिए दशकों से मांग करती रही अब कानून भी बन गया। न्यायालय में मामला है इसलिए अधिक कुछ कहना उचित नहीं है। सभी नेताओं ने ताल ठोक कर कहा कि दो लाख से अधिक मतों से परिमल शुक्लवैद्य विजयी होंगे। कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उनका कोई फेक्टर नहीं है।