मेडिकल कॉलेज में मिले 30 कोरोना पाज़िटिव, 178 चिकित्साधीन 

0
286
मेडिकल कॉलेज में मिले 51 कोरोना पाज़िटिव, 181 चिकित्साधीन
प्रे. सं. शिलचर,13 जून : शिलचर मेडिकल कॉलेज में आज कुल 30 कोरोना पाज़िटिव पाए गए। जिसमें 15 मरीज आरटीपीसीआर टेस्ट में पाए गए। मेडिकल कॉलेज में अभी 178 कोरोना मरीज चिकित्सारत है। 79 मरीज आईसीयू में है, 19 मरीज वेंटिलेटर पर है। कोविड वार्ड में 99 मरीज हैं। 127 मरीजों को आक्सीजन दिया जा रहा है।
 वर्तमान में 178 मरीजों की चिकित्सा चल रही है। आज 31 मरीज भर्ती  हुए तथा 44 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। आज तीन करोना मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज बिहारा, दुसरा मरीज तारापुर और तीसरा मरीज कुंभीरग्राम का था। उपरोक्त जानकारी शिलचर मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर भास्कर गुप्ता ने प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here