फॉलो करें

मोडर्न एकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 22 वां खेल संस्कृति  का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ।

129 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 दिसम्बर  : दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग स्थित शिक्षण संस्थान  माडर्न अकादमी का तीन दिवसीय  वार्षिक 23 -24 का खेलकूद एवं संस्कृति  कार्यक्रम का शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तौर पर रुपाई साइडिंग स्थित आईटीबीपी के कमांडेंट कुंदन प्रसाद, दुमदुमा कालेज के अध्यापक डा. अंजन सैकिया, मोनिका पेगु, नगेन कलिता, अरुणाचल प्रदेश के  पूर्व  प्रशासनिक अधिकारी  सुशील देउरी, विधालय संचालन  समिति के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ बरुआ, अधिवक्ता पार्थ कटकी  उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य प्रभात देउरी ने किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट से अथितियो को अभिवादन किया। बच्चों द्वारा नृत्य से खुब तालियां बटोरी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक अमुल्य बर्मन ने सभी उपस्थित अतिथि वृंद, अभिभावक एवं  शिक्षक को धन्यवाद दिया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल