रामकृष्ण मिशन ने कई दु:स्थ असहाय लोगों के बीच नए कपड़े बांटे।

0
110
रामकृष्ण मिशन ने कई दु:स्थ असहाय लोगों के बीच नए कपड़े बांटे।
शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी, 27 सितंबर:

आसन्न दुर्गा पूजा के अवसर पर रामकृष्ण मिशन ने करीमगंज जिले के कई गांवों के दु:स्थ असहाय लोगों के बीच नए कपड़े बांटे। कोरोना के कारण दुर्गा पूजा को लेकर लोगों का उत्साह कम हो गया है। प्राक दुर्गा पूजा के अवसर पर रामकृष्ण मिशन के “लोगों की तलाश में लोगों के पास में” शीर्षक नवीन वस्त्र वितरण योजना में शनिवार को 409 परिवार के सदस्यों के बीच नये वस्त्र का वितरण किया गया है। इनमें सुप्राकादी पंचायत क्षेत्र के ग्राम पद्मारपार व दुर्लवपुर गांव के 208  परिवारों में धोती व साड़ी का वितरण किया गया है। इसके अलावा उसदिन मिर्जापुर और गांगपार गांव के 201 परिवार के सदस्यों के बीच धोती और साड़ी का वितरण किया गया है। स्वामी रामभद्रानंदजी महाराज नए कपड़ों के वितरण के तत्वावधान में थे। रामभद्रानंदजी महाराज ने कहा कि आसन्न दुर्गा पूजा के अवसर पर गरीब लोगों को मुस्कुराने के लिए हर साल नए कपड़े बांटे जाते हैं। उन्होंने कहा कि करिमगंज रामकृष्ण मिशन की ओर से नए वस्त्र वितरण की कार्यक्रम इस बार भी शुरू किया गया हैं।
रामकृष्ण मिशन ने कई दु:स्थ असहाय लोगों के बीच नए कपड़े बांटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here