फॉलो करें

लखीपुर के विधायक ने 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया

54 Views
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर ९ मार्च : असम विकास यात्रा के अंतर्गत आज, लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने कुल बाईश विकास मुलक परियोजनाओं का आधार शिला रखा। आज के इन आधार शिला स्थापन कार्यों में क्षेत्र का बद्री वस्ती इलाके में,मुख्यमंत्री पाकीपथ निर्माण योजना के अंतर्गत  राष्ट्रीय राजमार्ग ३७ से माछपाड़ा तक कुल १ कि मि सड़क का आधार शिला रखा, जिसमें ४० लाख रुपए की लागत आएगी।२५  लाख रूपये की लागत से आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र नं ५० का निर्माण कार्य,१०० वर्ष पुराने पंचानन शिव मंदिर के ढांचे के विकास के लिए असम दर्शन के माध्यम से १५ लाख रुपये । दुर्गा मंडप का विकास के लिए १० लाख रुपए मंजूर किए। एक सभा में स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने आगे चलकर इलाके के और भी समस्याओं को  हल करने का हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। संसद क्षेत्र विकास निधि २०२३–२४ के अंतर्गत  बद्री चंद्रपुर गांव पंचायत इलाके के कोरोईकांदि  में १० रुपए की लागत से मणिपुरी हरि मंडप का शुभ शिलान्यास किया, ओ एन जी सी के निकटतम स्थान पर शिव मंदिर के लिए  ३ लाख  रुपए मंजूर किए।  साथ ही काकमारा क्षेत्र में असम दर्शन परियोजना के अंतर्गत १५ लाख रुपये की लागत से राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण और मद्रिपार में ५  लाख रुपये की लागत से काली मंदिर का निर्माण कार्य का आधार शिला रखा। क्षेत्र के पालरबंद गांव पंचायत इलाके में २० रुपए की लागत से गांव पंचायत कार्यालय भवन निर्माण कार्य, १५ लाख रुपए की लागत से पालरबंद बस्ती दुर्गा मंदिर निर्माण, आदि का आधार शिला रखते हुए विधायक ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि असम के यशस्वी मुख्य मंत्री हिमंत बिस्वशर्मा के नेतृत्व में आज क्षेत्र में जिस प्रकार के चौतरफा विकास कार्य जारी है, अगले दिनों में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार सरकार बनाने पर यह गति दुगुनी हो जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के नारायण पुर, शिबपुर, आलीपुर,फुलेरतल, लखीपुर शहर आदि इलाकों में विभिन्न मंदिरों,गिरजाघरों, सामुहिक भवन, स्किल डेवलपमेंट सेंटर सहित और भी कई प्रतिष्ठानों का शिलान्यास किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल