लखीपुर में प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन

0
469
लखीपुर में प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन

लखीपुर बिधान सभा केन्द्र के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के हिताधिकारी चंगमय मार के नये भवन में औपचारिक रूप से गृहप्रवेश किया गया | 19 जनुवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद नमिनी गोपाल कांति राय, डेपुटी अर्वन बी के शर्मा, लखीपुर नगर पालिका एग्जिक्युटिव अफेयर एल किंगते, सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर जुनैद आहमद बरभुईया, जुनियर इन्जिनियर आब्दुल हमीद, भुतपु्व चेयर पर्सन संगीता गुरुंग, भुतपुर्व सह चेयरमैन मृनाल कान्ति दास, वार्ड सदस्य चिरंजीत राय, सम्पा दास आदि उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here