प्रे.सं.लखीपुर, 17 दिसंबर: 17 दिसंबर रविवार को लखीपुर लायंस क्लब एवं लियो क्लब के सहयोग से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 200 प्रतियोगियों ने भाग लिया। लखीपुर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया, यह मैराथन दौड़ लखीपुर पुराने बस अड्डे से फुलेरतल होते हुए घंटा ग्राम पेट्रोल पंप तक आयोजित की गई। सुबह इलाके के लोगों को इस दिन के दौड़ का आनंद उठाते हुए देखा गया, लोग अपने घरों से बाहर आकर प्रतियोगिओं की उत्साह बढ़ाया। इस लखीपुर युवा यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रतियोगीओं को जलपान और अल्पाहार प्रदान कर अपनी भागीदारी कायम किया,जो काफी सराहनीय रही। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण पर लखीपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजा पाल ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से लोगों में उत्साह और आपसी प्रेम बढ़ता है। इस अवसर पर लखीपुर लियो क्लब के अध्यक्ष सहित और भी कई बरिष्ठ ब्यक्ति उपस्थित रहे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 17, 2023
- 10:25 pm
- No Comments
लखीपुर लायंस क्लब एवं लियो क्लब के सहयोग से मैराथन दौड़ आयोजित
Share this post: