लखीमपुर 17 मार्च उत्तर लखीमपुर उपायुक्त कार्यालय सभागार में 15 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक की ग्रामीण स्वनियोजन प्रशिक्षण प्रतिष्ठान सभा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया।उक्त सभा का संचालन प्रतिष्ठान के संचालक श्री विजित बोरा के अगुवाई में सम्पन्न किया गया।सभ के अध्यक्षता लखीमपुर जिला उपायुक्त श्री सुमित सत्तावान के द्वारा सम्पन्न किया गया।सभा मे पिछली सभा 29 दिसम्बर के परामर्श दाता समिति के सभा कार्यकलापों का अध्ययन किया गया।गृहीत प्रस्तावों के विषय मे वर्तमान समिति को अवगत कराया गया।सभा मे प्रशिक्षित प्राप्ति के बाद निजी ब्यवसाय करने के लिए ऋण लेने विभिन्न प्रकार के हुए परेशानियों के विषय मे अवगत कराया गया।उक्त विषय मे उचित कार्यवाई की निर्देश जिला उपायुक्त ने बैंक के अधिकारियो को निर्देश दिए।जिला अग्रिम बैंक अधिकारी परामर्श दाता को आगामी बजट वर्ष 2023-2024 के विषय मे जानकारी सभा मे पोल होकोंग का मुख्य प्रबंधक ,पंजाब नेशनल बैंक डिब्रूगढ़ मुख्यालय के प्रबंधक और लखीमपुर जिला परामर्शदाता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।