‘लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली’ का बुक बैंक आज एक कदम और आगे बढ़ गया है इसमें आज एक साथ 450 पुस्तकों को एक संगठन ने भेंट किया। सिलचर के ‘अग्रवाल जागृति मंच’ ने अध्यक्ष संजीव रॉय, शंकर भट्टाचार्य, कौशिकपद भट्टाचार्य, चंद्रावती रॉय, बंदिता त्रिवेदी रॉय, कंका विश्वास और की उपस्थिति में क्लब वैली को विभिन्न मानकों की 450 किताबें (इंद्रदेव गोयल का सबसे बड़ा संग्रह) दान कीं। विशिष्ट अतिथि सखी भट्टाचार्य थीं।
अग्रवाल जागृति मंच की ओर से ऋतु अग्रवाल एवं मनीषा गोयल ने पुस्तकें सौंपी। क्लब वैली, इस बुक बैंक के माध्यम से, छात्र समाज के गरीब वर्गों की सेवा करता रहा है और करता रहेगा। अध्यक्ष संजीव रॉय ने समाज से ‘क्लब वैली’ बुक बैंक के समर्थन के लिए आगे आने का आग्रह किया। ऋतु अग्रवाल एवं मनीषा ने भविष्य में भी पुस्तक भेंट करने का आश्वासन दिया। वैली की तरफ से अग्रवाल जाग्रति मंच का आभार व्यक्त किया गया। अग्रवाल जाग्रति मंच सालभर जनसेवा के कार्यों में अग्रसर है इसी श्रंखला में पुस्तकें भेंट की गई।
हमारा ऐप डाउनलोड करें

- Admin
- March 3, 2024
- 10:38 am
- No Comments
लाइंस कल्ब आफ शिलचर वैली में अग्रवाल जाग्रति मंच ने पुस्तकें भेंट की

Share this post: