फॉलो करें

वाइब्रेंट गुजरात पर प्रधानमंत्री जारी करेंगे ₹20 का सिक्का 

76 Views
विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर गुजरात मे वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी 20 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने जा रहे है ।
प्रधानमंत्री मोदी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो और समिट के 10 वें संस्करण के शुभारंभ पर इस खास सिक्के का आवरण करेंगे ।
प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार इस सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा जिसमें 50% चाँदी, 40% तांबा, 5% निकल व 5% जस्ता होगा ।
भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में बना यह 20 रुपये का सिक्का अप्रचलित होगा जो कि लेनदेन के व्यवहार हेतु कभी प्रचलन में नही आएगा । प्रधानमंत्री द्वारा अनावरण के पश्चात मुम्बई टकसाल द्वारा इस 20 रुपये के सिक्के को एक संग्रहणीय वस्तु की तरह बिक्री किया जाएगा ।
सुधीर बताते है कि इस 20 रुपये के  सिक्के के एक तरफ अशोक स्तम्भ के नीचें रुपये के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 20 लिखा होगा वहीं सिक्के के दूसरी तरफ वाइब्रेंट गुजरात के लोगो के ऊपर विकसित भारत @ 2047 के लिए अग्रसर गुजरात लिखा होगा ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल