आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिलचर शाखा ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में इंटर स्कूल और इंटर कॉलेज कला, नृत्य, क्वीज और वक्तृता शामिल थे। जिला संयोजक रतन कांति दास, प्रदेश उपसभपति
डक्टर दीपंकर पाल, राज्य गर्ल्स प्रमुख काबेरी नाग, शाखाा सचिव किसलय चक्रवर्ती और संयुक्तत सचिव रोहन राय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।