दुमदुमा 4 मई: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर लिओ क्लब ने विश्व प्रेस स्वतंत्र दिवस पर प्रेस की आजादी को सम्मान देने के लिये तीन मई को दुमदुमा प्रेस क्लब को सम्मान किया। दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुज कलिता को गुलाम गमछा से एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया एवं सभी प्रेस क्लब के सदस्यों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर आभार प्रकट किया और आगे भविष्य में लिओ क्लब की प्रेस क्लब से सहयोग की कामना की। लिओ क्लब के सभापति नेहा जैन, सचिव मुस्कान अग्रवाल, परियोजना अध्यक्ष पीयूष गोयल, दुमदुमा क्लब के अध्यक्ष अनुज कलिता, वरिष्ठ पत्रकार धीरेन डेका, पूर्व सचिव अभिजीत खटनीयार एवं प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।