382 Views
आज पांचजन्य भवन विश्व हिंदू परिषद कार्यालय गुवाहाटी में आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का प्रयोग करके दिखाया गया। इसके विषय में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश तिवारी जी ने उपस्थित महानुभावों को अवगत कराया। वैश्विक कोरोना महामारी में लोगों को ऑक्सीजन समस्या न हो इस कारण यह कंसंट्रेटर मशीनें विश्व हिंदू परिषद सेवा बिभाग द्वारा घर पर अलग रह रहे कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन मशीन निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी| कार्यक्रम में विहिप कार्याध्यक्ष विनोद क्याल, पूर्वोत्तर जनजाति सेवा समिति कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विहिप गोरक्षा केन्द्रीय सह मंत्री उमेश चन्द्र पोरवाल, विनय ठाकुरिया, महेन्द्र राजपूत , राकेश रंजन, अरुण, संदीप यादव, देवराज, चन्दन राभा, शिकारी रंगपी, आदि प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थित रहें। दिनेश जी ने बताया कि यह मशीन डॉक्टर के पर्चे के अनुसार उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगी। मशीन प्राप्ति का स्थान, पांचजन्य भवन बरठाकुर मिल रोड, उल्लूबारी गुवाहाटी। मशीन को चेक करवा कर दिया जाएगा वह चेक करके ही वापस ली जाएगी, किसी प्रकार की खराबी के उत्तरदायी मशीन का उपयोग करने वाले स्वयं होंगे। उन्होंने बताया कि जल्दी ही शिलचर में भी यह मशीन निशुल्क उपलब्ध करा दी जाएगी।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लक्षण विहीन कोविड-19 रोगियों के लिए निर्मित औषधि आयुष 64 के वितरण केंद्र का उद्घाटन आज ही पांचजन्य भवन गुवाहाटी में किया गया। सेवा भारती पूर्वांचल के सहयोग से उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति द्वारा उक्त केंद्र का संचालन किया जाएगा। लक्षण विहीन कोविड-19 जो रोगी होम क्वॉरेंटाइन में है, उनके परिवार के सदस्य उपयुक्त प्रमाण देकर यह औषधि निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। कंसंट्रेटर मशीन तथा आयुष-64 वितरण केंद्र के प्रमुख विहिप के उत्तर पूर्व प्रांत के सेवा प्रमुख दिवाकर बोरा रहेंगे।
गुवाहाटी में वातावरण शुद्धि के लिए 30 मई से विहिप द्वारा यज्ञ परिक्रमा की जाएगी
विश्व हिंदू परिषद द्वारा गुवाहाटी महानगर में वातावरण की शुद्धि के लिए एक ठेले के ऊपर हवन कुंड में गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र आदि का जाप करते हुए आहुतियां दी जाएंगी और नगर की परिक्रमा की जाएगी। उपरोक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए विहिप के केंद्रीय सह मंत्री उमेश चंद्र पोरवाल, महेंद्र राजपूत, राकेश रंजन तथा हरिओम गोयल आदि को दायित्व दिया गया है।