51 Views
गुवाहाटी, 24 अप्रैल । शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू ने स्पष्ट किया है कि असम सरकार के शिक्षा विभाग का ऐप शिक्षा सेतु बिल्कुल सही तरीके से कार्य कर रहा है। मंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने स्वयं इसे खोलकर चेक किया है।
राज्य के कुल 1,72,659 शिक्षकों में से 84 फ़ीसदी शिक्षकों ने आज ऑनलाइन हाजिरी लगायी है। शिक्षा मंत्री ने इसे सही परफॉर्मेंस कहा है।
मंत्री ने मीडिया के उन रिपोर्ट का भी खंडन किया है जिसमें यह कहा गया है कि शिक्षा सेतु ऐप सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, जिस कारण सरकारी स्कूलों के शिक्षक ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। मंत्री ने कहा कि यह बिल्कुल ही गलत रिपोर्ट है।