Follow Us

शिलचर के वरिष्ठ समाजसेवी संतोष पटवा को पत्नी वियोग

5 Views

29 मार्च को होली के दिन एनएन दत्त रोड निवासी, गंगा ऑप्टिकल सेंट्रल रोड के मालिक और शिलचर के वरिष्ठ समाजसेवी संतोष कुमार पटवा की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा पटवा का 70 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया। कई वर्षों से बीमार रेखा पटवा की दोनों किडनी खराब हो गई थी। उनका इलाज चल रहा था 29 मार्च को सभी प्रयासों को व्यर्थ करते हुए उनकी आत्मा परमात्मा में विलीन हो गई।

संघ के पुराने स्वयंसेवकों में एक संतोष पटवा की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा पटवा श्यामा प्रसाद रोड महिला समिति की पूर्व उपाध्यक्षा तथा वर्तमान में मुख्य मार्गदर्शक का दायित्व निर्वाह कर रही थी। सहज-सरल, हंसमुख व्यवहार कुशल, धर्म परायण महिला थी, श्रीमती रेखा पटवा। वे अपने पीछे दो बेटियां सुपर्णा और डॉ दर्शना पटवा तथा दो बेटे गौतम और सिद्धार्थ सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। श्रीमती रेखा पटवा के निधन पर उनके आत्मीय जनों और परिचितों में शोक का माहौल है। लोगों ने उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा मृत आत्मा के प्रति शांति और मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल