सिलचर ज्ञानशाला की सार संभाल करने हेतु पधारे प्रांतीय प्रभारी एवं सह प्रभारी।
8 नवंबर 2021 को प्रांतीय ज्ञानशाला के प्रभारी श्री प्रकाश जी बरडिया व सह प्रभारी एवं उपासक श्री अशोक जी सुराणा अपनी सार संभाल यात्रा करते हुए सिलचर पधारे। उनके साथ तेरापंथ युवक परिषद सिलीगुड़ी के पूर्व मंत्री श्री सुशील जी मालू वह तेरापंथ महिला मंडल सिलीगुड़ी की मंत्री श्रीमती सुधा मालू भी पधारे। गौरतलब है श्रीमती सुधा मालू सिलीगुड़ी ज्ञानशाला की संचालिका भी है।
श्री प्रकाश जी बरडिया व श्री अशोक जी सुराणा ने सिलचर ज्ञानशाला की मुख्य शिक्षिका श्रीमती कुसुम मालू व अन्य शिक्षिकाओं के साथ चिंतन मंथन किया की किस प्रकार सिलचर ज्ञानशाला को और सक्रिय एवं सजग बनाया जा सकता है। साध्वी संगीतश्री ठाणा-4 ने ज्ञानशाला बच्चों के उज्जवल भविष्य व संस्कार निर्माण कैसे किया जा सकता है उस पर प्रकाश डाला। श्रीमान अशोक जी सुराणा ने कहा की ज्ञानशाला, बच्चों के लिए उनके आध्यात्मिक विकास व अपने संस्कारों को पीढ़ियों तक बढ़ाते रहने का एक सक्षम माध्यम है जो की बहुत ही अनिवार्य है उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को ज्ञानशाला भेजें।
तेरापंथ युवक परिषद सिलचर ने चारों महानुभव का उतरिया ओढ़ा कर, आचार्य श्री महाश्रमणजी की फोटो व साहित्य देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार नाहर ,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकारिणी सदस्य अशोक मरोटी, तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के मंत्री जयंत चोपड़ा ज्ञानशाला संयोजक जैकी मरोठी भी उपस्थित थे मंत्री जयंत चोपड़ा ने साध्वीश्री जी ठाणा-4 के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की व आये हुए मेहमानों व उपस्थित सम्पूर्ण समाज का आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी तेयुप मंत्री जयंत चोपड़ा ने दी