शिलचर पॉलिटेक्निक की छात्रा शबनम मजूमदार भारत सरकार द्वारा आयोजित सरोवर जल धरोहर संरक्षण फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चुनी गई

0
295
शिलचर पॉलिटेक्निक सिविल इंजीनियरिंग 4th सेमेस्टर की छात्रा शबनम मजूमदार हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मंत्रालय भारत सरकार तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सरोवर जल धरोहर संरक्षण इंटर्नशिप फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चुनी गई। मिशन अमृत के अंतर्गत कायाकल्प और नगरीय परिवर्तन के लिए अटल मिशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में शबनम ने शिलचर के नरसिंह टोला तालाब की तस्वीर प्रतियोगिता के लिए खींची थी जिसे टॉप 25 में चुना गया। शबनम कोआपरेटिव मेहरपुर निवासी स्वर्गीय नजरुल इस्लाम मजूमदार और सुल्ताना मजूमदार लिली की पुत्री है।
अगले 9 सितंबर को विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उसे पुरस्कृत किया जाएगा। उसी कार्यक्रम में ड्रिंकिंग वॉटर एंड सीवरेज सेक्टर के स्टार्टअप हेतु देशभर से चुने हुए 76 युवाओं के साथ भी कार्यक्रम होगा। शबनम की सफलता पर उसके अभिभावकों मित्रों और शुभचिंतकों ने उसे बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here