
8 अगस्त को शिलचर समृद्धि शाखा द्वारा पहली अमृत धारा का, जिसको मंच ने जुलाई में भेंट किया था, उसका उदघाटन किया गया। फिल्टर कल्याणी हॉस्पिटल को भेंट की गई थी। हॉस्पिटल में सिविल स्ट्रक्चर तैयार हो रहा था इसलिये उस वक्त उदघाटन नही हो पाया।शाखा की ओर से श्रीमती शकुंतला जी पटवा के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने यह अमृतधारा अपनी सास स्व. शुभ कंवरी पटवा की स्मृति में भेंट की। उद्घाटन के वक्त भेंट कर्ता शैलेश जी पटवा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कविता जी पटवा के साथ शिलचर शाखा के अध्यक्ष प्रमोद जी शर्मा, ललित जी बोथरा, अनिल मरोठी समृद्धि शाखा की अध्यक्ष श्रीमति मधु जी पारख, अमृत धारा संयोजिका श्रीमति नेहा जी सिंगरोदिया, सदस्यगण श्रीमति पूजा जैन, श्वेता अग्रवाल, सविता मरोठी और दीपमाला दफ्तरी भी उपस्थित थे। श्री शैलेश जी पटवा को पौधा देकर धन्यवाद किया गया।