श्री श्याम भक्त मंडल का विशाल एकादशी कीर्तन कालेज रोड में किया गया

0
555
श्री श्याम भक्त मंडल का विशाल एकादशी कीर्तन कालेज रोड में किया गया

श्री श्याम भक्त मंडल – सिलचर” द्वारा घर घर खाटू वाले श्याम बाबा का एकादशी कीर्तन की श्रंखला में श्री श्याम भक्त मंडल – सिलचर” द्वारा घर घर खाटू वाले श्याम बाबा का एकादशी कीर्तन किया जा रहा है, कीर्तन श्री परमेश्वर लाल काबरा के निवास पर किया गया। जहाँ अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल , महासचिव श्री सुनील तोसावर, मानिक पटवा, ग़ोरधन डागा, भागीरथ रतवा, गोपाल चौहान, सहित मंडल के सभी सदस्य और सिलचर में रहने काफ़ी परिवार से लोग उपस्तिथ थे और सभी ने मिलकर बाबा श्याम को मीठे भजनो से रिझाया ।

महिलाओं ने भी बङी संख्या में भाग लिया.कोराना प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
मंडल ने सिलचर में रहने वाले सभी निवासी से अनुग्रह किया कि सभी हर महीने की एकादशी को कीर्तन में ज़रूर आए, यह कीर्तन खाटूवाले श्याम का है जिसमें निमंत्रण का इंतज़ार ना करे, और श्री श्याम भक्त मंडल – सिलचर से जुड़े रहे ।

ज्ञातव्य है कि नवगठित श्री श्याम भक्त मंडल अन्नपूर्णा भंडारा में सैंकड़ों लोगों को हर पूर्णिमा पर प्रसाद वितरित करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here