40 Views
सिलचर- “श्री श्याम सेवा परिवार – सिलचर” के तत्वावधान में“अन्नपूर्णा सेवा” के तहत भंडारा लगाया गया। “श्री श्याम सेवा परिवार – सिलचर” के “धर्मपरायण शशि राकेश अग्रवाला” ने “अन्नपूर्णा सेवा” द्वारा प्रसाद के रूप में 700 लोगो को पूरी, सब्जी, हलवा खिलाया, सेवा में उपस्थित सुनील तोसावर, ओम प्रकाश राठी, अखिल अग्रवाला, कृष्णा अग्रवाला सहित अनेक लोगों ने भी सेवा प्रदान की । यह सेवा हर महीने पूर्णिमा के दिन एवं अनुरोध करने पर कोई दूसरे दिन भी की जा सकती है, यह सेवा एनएन दत्ता रोड, जैन भवन के पास संध्या 6 बजे से शुरू की जाती है । “सुनील तोसावर” ने बताया “श्याम बाबा” के वार्षिक महोत्सव की तारीख फाइनल हो चुकी है, उत्सव “रविवार 22 दिसंबर” को मनाया जाएगा, जिसमें बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, महाप्रसाद, छप्पन भोग की व्यवस्था रहेगी, सभी सिलचर वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस सेवा को सफल बनाने में सभी के साथ जरूरी है ।