साहित्य विभाग के तत्वावधान में व्याकरण कार्यशााला

0
439
साहित्य विभाग के तत्वावधान में व्याकरण कार्यशााला

नलबारी स्थित कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय के साहित्य विभाग के तत्वावधान में एकमाहव्यापी एक व्याकरण कार्यशााला का उद्घाटन, मार्च महीने के प्रथम दिनाङ्क, अपराह्ण ढ़ाई बजे हुआ। उक्त कार्यशााला में शताधिक छात्र-छात्राएं अंशग्रहण कर संस्कृत व्याकरण का अध्ययन कर रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के परीक्षा-नियन्त्रक डॉ सुशान्त कुमार कश्यप ने किया। उद्घाटन समारोह में संस्कृत साहित्य विभागाध्यक्ष डॉ.रातुल बुजर बरुवा एवं परम्परागत संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ.रणजीत कुमार तिवारी ने व्याकरण की महत्ता को प्रतिपादन किया। इस कार्यशाला का संयोजन डॉ.छविलाल उपाध्याय कर रहे हैं तथा प्रशिक्षण डॉ. चिरञ्जीवी अधिकारी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here