फॉलो करें

सिंगला चाय बागान में शुरू हुई सात दिवसीय भागवत कथा

248 Views

आज सिंगला चाय बागान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत भक्ति कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हुआ। अगले 8 मार्च तक प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक भागवत कथा का शुभ अनुष्ठान चलेगा। कृष्ण बलराम मंदिर भूतेश्वर मथुरा से पधारे हुए भक्ति सुमन गोविंद जी महाराज के श्री मुख से एक सप्ताह तक हाइलाकांदीवासी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करेंगे।

सिंगला के राधा गोविंद मंदिर में आयोजित भागवत कथा सर्वानंद गोस्वामी के भक्त वृंद द्वारा कराई जा रही है। आयोजक मंडली ने बताया की सिंगला के इस भागवत कथा में आसपास के चाय बागानों से भारी संख्या में लोग शामिल होने के लिए आएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कोरोना के चलते विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के धार्मिक आयोजन बंद हो गए थे। कोरोना का प्रभाव कम होते ही सिंगला सहित बराक वैली के कई स्थानों पर धार्मिक प्रवचनों का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालु जनता का विश्वास है कि भगवान की कथा सुनने मात्र से वातावरण शुद्ध हो जाता है और प्राणी मात्र का कल्याण होता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल