सुमो से हुई दुर्घटना में बदरपुर के बापन रविदास की जान गई

0
583
सुमो से हुई दुर्घटना में बदरपुर के बापन रविदास की जान गई

बदरपुर के निकट चंद्रपुर गांव के निवासी हीरा रविदास के 23 वर्षीय पुत्र बापन रविदास की सुमो से हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। 6 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। 12 जनवरी को शायं 5.30 बजे राकेश नगर से बाजार करके लौट रहे बापन को सुमो ने टक्कर मारी और उसकी जान ले ली। करीमगंज के भाजपा नेता विश्वरूप भट्टाचार्य ने मृतक के घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी और तात्कालिक सहायता के रूप में ₹4000 प्रदान किया।

बुधवार की शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर रविदास उन्नयन संस्था के हाइलाकांदी के सभापति और विश्व हिंदू परिषद के सचिव श्यामसुंदर रविदास, करीमगंज रविदास उन्नयन संस्था के सभापति राजीव रविदास उपस्थित होकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना ज्ञापित की। श्यामसुंदर रविदास ने बताया कि इस परिवार का एकमात्र सहारा बापन ही था। सरकार को इस दुर्घटना में बेसहारा हुए परिवार के लिए मदद करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here