हाइलाकान्दी में सड़क सुरक्षा पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित

0
429
हाइलाकान्दी में सड़क सुरक्षा पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित

शंकरी चौधुरी, हाइलाकान्दी, 7फरवरी: 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंग के रूप में रविवार को हाइलाकान्दी के एसएस कॉलेज के ऑडिटोरियम हल में सड़क सुरक्षा पर एक प्रश्नोत्तरी (क्वीज) प्रतियोगिता आयोजित की गई। हाइलाकान्दी जिला सड़क सुरक्षा समिति के ओर से कई राउंड में आयोजित किए गए प्रतियोगिता के अंत में ग्लोबेल सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने पहला पुरस्कार हासिल किया। आरेटि सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं शिशु सदन स्कुल क्रमशः दूसरे एवं तीसरे पुरस्कार प्राप्त किए । इसके अलावा विशेष राउंड में एसके राय कॉलेज, मैनुल हक साइंस कॉलेज, एसके राय कॉलेज व ग्लोबेल स्कूल को क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे एवं चौथे पुरस्कार दिए गए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले के स्कूलों एवं कॉलेजों के दो सदस्यों से मिलकर कुल 23 समूह थे।

इस कार्यक्रम का संचालन क्वीज मास्टर शतानंद भट्टाचार्ज ने किया एवं डीआईपीआरओ कार्यालय के एलडीए राजीब बेजबरुआ ने उनकी सहायता की।
अनुष्ठान को संबोधित करते हुए एस एस कालेज के अध्यक्ष अमलेन्दु भट्टाचार्य ने सड़क सुरक्षा पर चर्चा की। उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर जोर दिया। इसके अलावा जिला परिवहन अधिकारी सैयद रफीकुल मान्नान, मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर सहाबुद्दिन तापादार प्रमुख ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here