हिंदू जागरण मंच दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में कराया वस्त्र वितरण

0
99
हिंदू जागरण मंच दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में कराया वस्त्र वितरण
आज हिंदू जागरण मंच दक्षिणी असम प्रांत के द्वारा साउथ असम वेलफेयर फाउंडेशन  की ओर से दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण का कार्यक्रम अरुणाचल बाजार से शुरू करके कुमारपारा, महाप्रभु आश्रम, पश्चिम कुमारपारा, बड़खला बाजार और नृमाता मंदिर बड़खला तक 750 लोगों को किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय पाल, प्रांत उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, प्रचार प्रमुख अरुप नाथ, जिला सचिव राजदीप अधिकारी, युवा वाहिनी प्रमुख अमित राय, शिलचर नगर सभापति शौभिक चौधरी एवं बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जयन्त चक्रवर्ती आदि शामिल थे। हिंदू जागरण मंच के इस प्रयास पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here