125 Views
होजाई, 31 जनवरी: होजाई में चोरी की घटनाओं से लोग काफी परेशान है। मंगलवार रात होजाई के गंगा प्रसाद केडिया रोड (वार्ड नंबर 13) शंकरदेव जूनियर कॉलेज के सामने राजू सिंघानिया नामक व्यक्ति के घर में उनके पीछे के गेट से चोरों ने धावा बोलकर लगभग चार-साढे चार लाख रुपए के आभूषण व नगद राशि चुरा के रफू चक्कर हो गए। प्राप्त सूचना के अनुसार जब राजू सिंघानिया व उनके घर के सभी लोग एक शादी के समारोह में गए हुए थे तब यह घटना घटी। राजू सिंघानिया ने इस संवाददाता को बताया की कि वह व उनके परिवार के सभी सदस्य 7 बजे घर 100 मीटर दूरी पर स्थित रूप कुंवर ज्योति प्रसाद अगरवाला स्मृति भवन में एक शादी के कार्यक्रम के लिए गए और जब 10 बजे घर लौटे तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ। उन्होंने आगे बताय चोरों ने दो सोने की चेन, चार कान की बालियां, एक सोने का मांग टीका, एक सोने की अंगूठी, आठ चांदी के सिक्के , एक चांदी का प्याला व नगर ₹ 30,000 थे।
सिंघानिया ने आगे बताया कि उन्होंने तुरंत रात को ही पुलिस को फोन किया था और पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी का संज्ञान लिया व आज दोपहर उन्होंने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है जल्दी चोरों को दबोच लिया जाएगा। होजाई के लोगों कहना है कि दिनों दिन इन चोरों की घटनाओं से उनका जीना हराम हो गया है लोग दहशत में है। होजाईवासियों ने पुलिस प्रशासन से आवाहन किया है कि वे इन चोरी की घटनाओं पर जल्द से जल्द लगाम लगाए।