फॉलो करें

अंतराष्ट्रीय लोक गीत गायक मनु यादव को “फोक आर्ट मास्टर अवार्ड” से सम्मानित किया गया 

61 Views
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बीते दिनों दिनांक 15 जुलाई 2022 को “इंडियन फोक आर्ट फेडरेशन” की ओर से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में लोरिकायन के मर्मज्ञ ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पंडित श्याम मनोहर पांडे व “स्वर्ग रंगमंडल” के निदेशक श्री अतुल यदुवंशी के हाथों डॉक्टर मन्नू यादव को लोरिकी और चंदैनी पर विशेष प्रस्तुति के लिए “फोक आर्ट मास्टर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। छोटेलाल चंदौली, तथा कमलेश कुमार प्रयागराज सहित लगभग पचास के करीब लोक गायक- गायिकाओं को भी अतुल यदुवंश के स्वर्गरंग मंडल की ओर से सम्मानित किया गया।डॉ मन्नू यादव ने खड़ी बिरहा, लोरिकी,चंदैनी पर अनूठी प्रस्तुति के साथ ही लोरिकी, चंदैनी,खडी बिरहा की बारिकियों से युवा कला साधकों को रुबरु कराया। प्रोफेसर श्याम मनोहर पांडे ने अपने ब्याख्यान में बताया कि जब मैं 1966 में ददई केवट और अन्य गायकों की मौलिक लोरिक और मंजरी, चंदा पर रिकार्डिग कर और द ओरल एपीक आफ लोरिकायन, भोजपुरी लोक काव्य लोरिकायन, का संग्रह कर रहा था उसकी मूल लय आज डॉक्टर मन्नू ने सुनाया।डॉक्टर यादव को सुनने के बाद मुझे लगा कि मैं 50 साल पीछे उन्हीं कलाकारों के बीच में हूँ। खचाखच भरे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के ऑडिटोरियम में डॉक्टर यादव ने पूर्वांचल के चौथी शताब्दी में नारी उद्दार और गौ संपदा के संरक्षण में लगे महान वीर लोरिक ने  आम जनमानस पर जुर्म अत्याचार करने वाले दुष्ट राजा मौलागीत का बध  करके शान्ति स्थापित कर सामाजिक न्याय की स्थापना की थी, उनकी पंचमुखी सेना का वर्णन करते हुए इस वृतांत को सुनाया। इस अवसर पर खेल गांव पब्लिक स्कूल  के प्रबंधक श्री यू०के०मिश्रा स्पीक मैके की मधुरानी शुक्ला,अशोक कुमार,बबलू बावरा, कमलेश कुमार, कंचन यादव, सपना पाल,अभयराज,जैसे सैकड़ों लोक गायक गण, प्रशासनिक  अधिकारी गण व उपस्थित रहे। लोक परंपरा पर निजी साक्षात्कार में डॉ यादव ने टेलीफोन पर वार्ता में बताया कि सांस्कृतिक प्रदूषण से बचने के लिए अपनी मूल संस्कृति के मौखिक आख्यानों का संरक्षण करने के साथ-साथ भारत की महान संस्कृति को बचाया जा  सकता है तथा आने वाली भावी पीढ़ी को सौंपा जा सकता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल