फॉलो करें

अरूणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम

47 Views
सीआरपीएफ की 186 बटालियन के तत्वाधान में दिनांक 20/10/2021 को नामसाई जिले के सेन्गापथार, महादेवपुर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव रंजन, पुलिस उप महानिरीक्षक परिचालन, डिब्रुगढ़, केरिपु बल और जनार्दन उपाध्याय कमाण्डेन्ट 186 बटा, अन्य अधिकारीगण एवं सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, आस-पास के ग्राम वासियों एवं जरूरत मन्द व्यक्तियों का मुफ्त चिकित्सा जांच की गयी एवं दवाईयों का वितरण किया गया ।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव रंजन पुलिस उप महानिरीक्षक परिचालन, डिब्रुगढ़, केरिपुबल एवं जनार्दन उपाध्याय कमाण्डेन्ट, कुमार बिजय शंकर, द्वितीय कमान अधिकारी, जोगेन्द्र सिंह, उप. कमा.,  हरि शंकर शर्मा, सहा कमा, डॉ बोरीस कोनसम, चिकित्सा अधिकारी 186 बटालियन, डॉ लोड़ तायो, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, महादेवपुर, डॉ तागे रीकु, चिकित्सा अधिकारी, पी.एच.सी., नया मोहांग, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं मिडिया टीम मौजूद थे । 186 बटालियन, केरिपुबल के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत समाज कल्याण के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
  सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन के दौरान राजीव रंजन पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन, डिब्रुगढ़, केरिपु बल एवं जनार्दन उपाध्याय, कमाण्डेन्ट 186 बटालियन, सभी अधिकारीगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं एवं केरिपुबल के जवान मौजूद थे । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने श्री राजीव रंजन पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन, डिब्रुगढ़, केरिपु बल से भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रम करने हेतु आग्रह किया ।
  कार्यक्रम को महत्पूर्ण बनाते हुए गॉव की महिलाओं और लड़कियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया। जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की । अन्त में राजीव रंजन पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन, डिब्रुगढ़, केरिपु बल ने समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं ग्रामवासियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल