फॉलो करें

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर आयोजित साइकिल रैली का भव्य स्वागत, अभिनंदन

46 Views
केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत आजादी के 75वें वर्षोपूर्ति पर आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव ‘ शीर्षक से एस एस बी द्वारा साइकिल रैली आज 29 अगस्त को बरपेटा रोड के शिमला गुडी मे पहुँचने पर जोरदार अभिनंदन किया गया। गत 26 अगस्त को तेजपुर फ्रंटियर हेड क्वार्टर से निकले साइकिल रैली को राज्यपाल जगदीश मुखी हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। आज शाम शिमला गुडी चौक पर गुवागाछा स्थित एस एस बी 27 बटालियन ने जोरदार स्वागत किया। इस अनुष्ठान में एस एस बी के डीआइजी जगदीश पाल सिंह, 27बटालियन के अधिनायक अभिषेक आनंद, 64 बटालियन के अधिनायक नंद किशोर टाम्टा अपने उपस्थित जवानो सहित साइकिल रैली का जोतदार अभिनंदन किया। रैली गुवागाछा स्थित 27 बटालियन के कैंप में रात्रि विश्राम के बाद पुनः आज 30 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस रैली में कुल 47 अधिकारी और जवान भाग ले रहे है।
आजादी के 75वें दिवस पर आयोजित,’आजादी का अमृत महोत्सव ‘ एस एस बी 34 जवानो द्वारा तेजपुर और गुवाहाटी से रवाना साइकिल रैली  पाठशाला के श्रीराम एकाडेमीपहुँचा। यहाँ 64 बटालियन के कमांडेंट नंद किशोर टाम्टा (बरमा) ने भव्य स्वागत किया। नलबारी से बरपेटा प्राय 70 किमी रैली के बीच श्रीराम एकाडेमी में जलपान कराया गया। साथ ही एक छोटा-सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया।
कमांडेंट नंद किशोर टाम्टा ने बताया कि एस एस बी 34 जवानो का यह साइकिल रैली असम के श्रीराम पुर होते हुए बंगाल होते हुए दिल्ली अपनी मंजिल तक पहुँचेगा। उन्होने उनको हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल