फॉलो करें

एसएसबी क्षेत्रीय मुख्यालय रंगिया का श्वान कुशलता मूल्यांकन परीक्षण  कार्यक्रम सम्पन्न

68 Views
क्षेत्रीय मुख्यालय रंगिया के निर्देशानुसार 27 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण में दिनांक 28.09.2021 से 29.09.2021 तक श्वानो का मादक पदार्थ खोजबीन परीक्षण एवं विस्फोटक पदार्थ खोजबीन परीक्षण किया गया। जिसमे क्षेत्रीय मुख्यालय रंगिया के अंतर्गत वाहिनी के कुल 12 श्वानो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ ललित देउरी, उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा) 27 वीं वाहिनी के द्वारा सभी श्वानो का कुशलता मूल्यांकन परीक्षण किया गया। जिसमे मादक पदार्थ खोजबीन परीक्षण में श्वान “कुंजन”, 27वीं वाहिनी हाउली ने प्रथम स्थान, गूफी, 64 वीं वाहिनी, बरमा (बक्सा) ने द्वितीय स्थान तथा लार्की, 54 वीं वाहिनी बीजिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा विस्फोटक पदार्थ खोजबीन परीक्षण में श्वान “इग्लू” 54 वीं वाहिनी बीजिनी ने प्रथम स्थान, श्वान “किटी” 24 वीं वाहिनी, बरमा (बक्सा) ने द्वितीय स्थान एवं श्वान “कुर्ली” 27वीं वाहिनी हाउली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इनके श्वान प्रचालकों को 27वीं वाहिनी के कमांडेंट अभिषेक आनन्द द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस प्रशिक्षण का समापन दिनांक 29.09.2021 को 27 वीं वाहिनी एस एस बी के प्रांगण मे सम्पन्न हुआ। जिसमे अचिंत्य मित्रा द्वितीय कमान अधिकारी, विवेक कुमार उप कमांडेंट, प्रभात कृष्ण यादव, सहायक कमांडेंट एवं तथा रवि शेखर झा, सहायक कमांडेंट (संचार) उपस्थित थे । Bhaskar majhi BPRD

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल