फॉलो करें

एसएसबी ने भूटानी शराब जब्त किया, तीन तस्कर गिरफ्तार

57 Views
एसएसबी ने भूटानी शराब जब्त किया, तीन तस्कर गिरफ्तार

कोकराझार (असम), 14 अप्रैल (हि.स.)। कोकराझार जिला के रानीगुली स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 6वीं वाहिनी की ‘डी’- समवाय, दादगिरी ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ 168/5 से लगभग 1 किमी दूर बीआईटी पोस्ट के नजदीक अभियान चलाते हुए तीन तस्कर को गिरफ्तार कर किया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान चिरांग जिला के आमगुडी थानांतर्गत आमटेका कांतालगुडी गांव निवासी नदेश्वर नाकरेन ब्रह्मा (37), हेमंतो ब्रह्मा (40) और उसी गांव के सौमदौम ब्रह्म (34) के रूप में की गयी है। एसएसबी के गस्ती दल ने यह अभियान बीती रात को चलाया था।

गिरफ्तार किये गये तस्करों के पास भूटानी शराब ब्लेक माउंटेन व्हिस्की-13 बोतल, बियर ड्रंक-1000 के 24 बोतल, ग्रेन व्हिस्की के 12 बोतल एवं दो ग्लैमर बाइक (एएस-15ई-2194 एवं एएस-28ए- 3070) को जब्त किया गया। जब्त किये गये भूटानी शराब, बाइक एवं तस्करों को हतीसार लैंड कस्टम स्टेशन ऑफिस को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया। एसएसबी की टीम लगातार भारत-भूटान सीमा पर गस्ती एवं चौकसी के कारण तस्करी की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल