फॉलो करें

एसएसबी ने लाखों रूपये मूल्य के अबैध लकड़ी जब्त किया

33 Views

कोकराझार 13 मई। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के सीमा चौकी सोनापुर एवं वन विभाग रुनीखाता के कर्मचारियों ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान सीमा के पिलर संख्या 166/3 से लगभग 11 किलोमीटर दूर भारत की ओर कुशुमदिशा के जंगलों के आस-पास एक संयुक्त नाका अभियान चलाया। जिसमें 03 टाटा पिकअप वाहन, 10 बैलगाड़ी व 01 ट्रैक्टर ट्रॉली में लदे साल की अवैध लकड़ी भारी मात्रा में (650 सी0एफ0टी0) जब्त किया। जानकारी के अनुसार भारत भूटान अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकी सोनापुर में तैनात छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी के कमांडर को एक गुप्त सूचना मिली कि भारत भूटान सीमा के पिलर संख्या 166/3 से लगभग 11 किलोमीटर दूर कुशुमदिशा- जंगल के आस-पास वन क्षेत्र में से कुछ तस्कर अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी ले जाने की तैयारी कर रहे हैं, उसके बाद सीमा चौकी के कमांडर ने वन विभाग रुनीखाता के कर्मचारियों के साथ मिलकर भारत-भूटान सीमा के पिलर संख्या 166 / 3 से लगभग 11 किलोमीटर दूर कुशुमदिशा जंगल के आस-पास एक संयुक्त खोज अभियान चलाया जिसमें देखा गया कि 03 पिकअप 01 ट्रैक्टर तथा 10 बैलगाड़ी में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी लादे हुऐ थे, को जब्त किया। जिसका आनुमानित कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में छत्तीस लाख (3,600,000/-) रूपये आंकि गई है। जब्त किये गये अवैध सामाग्री को वन विभाग रुनीखाता को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया। इसके उपरांत छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कमांडिंग अधिकारी श्री लोकेश कुमार सिंह ने सीमा चौकी के जवानों को हौसला अफजाई करते हुये बताया कि हमारे जवानों ने लगातार भागों में भारत भूटान सीमा पर गस्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हो रही है।

गोपाल प्रसाद

कोकराझार 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल