फॉलो करें

एस एस बी 27 बटालियन ने ध्वजारोहण के साथ मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

45 Views
एस एस बी 27 बटालियन ने ध्वजारोहण के साथ मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
देश की स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे 27 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, हावली मे 15 अगस्त को तिरंगा झण्डा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम – धाम से मनाया गया । । इस अवसर पर बोलते हुए कमांडेंट अभिषेक आनंद ने सर्वप्रथम देश की आजादी को प्राप्त करने मे महान देश्भक्तों को याद किया, उन्हें श्रध्द्धांजलि दिया और कहा कि आज देश की स्वतन्त्रता का 75वां वर्षगांठ मना पा रहे हैं, वो भारत माता के उन वीर और महान सपूतों के बलिदान और संघर्ष के बदौलत ही मना पा रहे हैंं। हमें भी उन महान देशभक्तों को याद करते हुए अपने अपने क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होने कहा कि वाहिनी की चार कंपनियाँ बिहार, पश्चिम बंगाल और असम चुनाव ड्यूटियां सफलतापूर्वक करके वापस आई है लेकिन इस ड्यूटी मे कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया और वहाँ पर भी शत प्रतिशत जवानों का कोविड वैक्सीनेसन कराया गयाा। जिसकी वजह से 27वीं वाहिनी में बहुत ही कम जवान कोरोना संक्रमित हुए और स्वस्थ हैं । अपने जवानों की कार्यदक्षता पर ज़ोर देते हुए उन्होने कहा कि 27वीं बटालियन की एक कम्पनी असम – मिज़ोरम बार्डर लैलापुर मे भी सफलतापूर्वक ड्यूटी  करके आयी है। राजधानी दिल्ली मे कोविड केयर सेंटर ड्यूटी में लगे दो कोरोना योद्धा अशोक कुमार और डॉक्टर नवीन को उनके समर्पित और सराहनीय कार्य के लिये डाइरेक्टर जेनरल का सिल्वर डिस्क मिला है जो 27 वीं वाहिनी के लिए गौरव और सम्मान की बात है। आगे बोलते हुए उन्होने बताया कि 27वीं वाहिनी की भारत–भूटान बार्डर पर तैनात बीओपी में तैनात जवानों को रहने के लिए बेहतर सुविधा हेतु सात नए बैरक का निर्माण कराया गया है । सभी रैंक को उचित फैसिलिटी मिले, इसिलिए आज ही जवान मैस के डाइनिंग हाल मे तीन–तीन एयर कंडीशनर लगाया गया है ताकि कड़ी मेहनत के बाद थक कर आए जवान कम से कम इस गर्मी मे ठंडी हवा मे चैन से खाना खा सकते हैं, जिसे सुनकर सभी जवानों ने जमकर तालियाँ बजाई । भाषण के उपरांत फ़्रंटिएर बैंड टीम ने कई देशभक्ति गाना बजाया तथा बैंड ड्रिल कर के अपने कौशल का प्रदर्शन किया । फिर श्वान दस्ते ने श्वान के कौशल प्रदर्शन का परिचय कराकर उपस्थित जवानो और बच्चों का मनोरंजन किया । जवानों और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दिया । इस कार्यक्रम से पहले वाहिनी कैंप के अंदर और स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा उचित सुरक्षा के मध्य 2 किलोमीटर प्रभात फेरी किया गया । इस ध्वजरोहण कार्यक्रम के उपरांत मैस में जवान और सभी रैंक ने ‘बड़ा खाना ‘ का आनंद लिया, जिसमे तीन एयर कंडीशनर लगा था और कमांडेंट अभिषेक आनंद ने फीता काटकर उदघाटन कियाा। जिससे सभी जवानों मे खुशी की लहर दौड़ गयी और कुछ जवानों ने कहा की जवान मैस मे एसी लगना एक नए अध्याय की शुरुआत है। पूरे कार्यक्रम मे कमांडेंट के साथ द्वितीय कमान अधिकारी अचिंत्य मित्रा, उप कमांडेंट विवेक कुमार, उप कमांडेंट बिनोद कुमार दास अन्य अधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल