फॉलो करें

करीमगंज में विश्व हिन्दू परिषद- गोरक्षा आयाम की  प्रान्त बैठक सम्पन्न

37 Views
आज करीमगंज गौरैया मठ में विश्व हिन्दू परिषद- गोरक्षा आयाम की दक्षिण पूर्व प्रान्त असम की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें केन्द्रीय एवं प्रान्तीय पदाधिकारीगण व जिला गोरक्षा प्रमुख उपस्थित हुए। बैठक का उद्घाटन गो पूजन के साथ प्रान्त संगठन मंत्री विहिप पूर्णचंद्र मण्डल जी गोरक्षा द्वारा हुआ, उन्होंने गोसेवा पर उदबोधन दिया।
संगठात्मक गोरक्षा का विषय आगामी कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण वर्ग व गो कृपा अमृतम् आदि के संबंध की महत्वपूर्ण जानकारी भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन केन्द्रीय मंत्री एवं गुवाहाटी क्षेत्र पालक विहिप गोरक्षा उमेश चन्द्र पोरवाल जी द्वारा प्रदान की गई | बंगला भाषा पुस्तक समस्याएं अनेक समाधान एक गोमाता नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
समापन विहिप प्रान्त अध्यक्ष शान्तनु नायक अधिवक्ता जी द्वारा किया गया, जिसमें गो विज्ञान परीक्षा का पुरस्कार कार्यक्रम गोपाष्टमी से सम्पन्न होगें व गाँव-गाँव में पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली बनेगी, प्रखण्ड जिलाश: बैठकें सम्पन्न हो, गोपाष्टमी पर्व जहाँ विहिप की समिति है, वहाँ गोपाष्टमी पर्व मनाया जाये।
बैठक में प्रान्त मंत्री सपन शुक्लवैद, प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख गोपीजी, प्रान्त सह मंत्री बिजीतजी, प्रान्त गोरक्षा प्रमुख समरघोष, सह गोरक्षा प्रमुख डा. रंजन सिंह जी, विभाग संगठन मंत्री विहिप रतीशजी, त्रिपुरा उप प्रान्त गोरक्षा प्रमुख बापन दा, काछार, हाइलाकांदी, उत्तर त्रिपुरा, धोलाई, करीमगंज, शिलचर आदि जिला गोरक्षा प्रमुख उपस्थित रहें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल