फॉलो करें

काजीरंगा में गैंडे की हत्या: सींग काटकर ले गए शिकारी

43 Views

काजीरंगा (असम), 23 मार्च। काजीरंगा नेशनल पार्क में गैंडे को मारकर शिकारी उसका सींग काटकर ले गए। यह घटना काजीरंगा बूढ़ापहाड़ वनांचल के टुनीकाटी वन शिविर इलाके में घटित हुई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार की रात यह घटना घटी हुई होगी।

शनिवार की सुबह पर्यटकों ने सींग कटे हुए गैंडे का शव देखा। वन कर्मियों का कहना है कि रात को इस इलाके में गोलीबारी की आवाज सुनाई नहीं दी। इस घटना के बाद वन तथा पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। शिकारी का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष काजीरंगा के बूढ़ा पहाड़ इलाके में इस प्रकार की यह पहली घटना है। हालांकि, इसी वर्ष काजीरंगा के आगरतली रेंज में गेंडे की हत्या की गई थी। बाद में पुलिस ने अभियान चला कर हत्यारे को गिरफ्तार किया था। इसके बाद असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा था कि अब काजीरंगा की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में काजीरंगा में बड़ी संख्या में गैंडों की हत्या हुई थी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल