फॉलो करें

कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय,नलबाड़ी में 23,24 मार्च को होगा द्विदिवसीय वैदिक संगोष्ठी का आयोजन

141 Views

कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय,नलबाड़ी में मार्च 23,24 को द्विदिवसीय अखिल भारतीय वैदिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय “पूर्वोत्तरभारते वैदिकपरंपरा” है। संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के संस्कृत वेद अध्ययन विभाग एवं महर्षि सांदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। संगोष्ठी का उद्घाटन दिनांक 23 मार्च 2021 को प्रातः 11:00 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीपक कुमार शर्मा करेंगे तथा उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय रणवीर परिसर, जम्मू के वेद- विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार मिश्र तथा कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ हेमेन्द्र शर्मा होंगे। कार्यक्रम का समापन सत्र दिनांक 24 मार्च 2021 को अपराह्ण 2:30 को होगा जिसके मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र भारद्वाज होंगे।

संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता प्रो. संतोष शुक्ल, (जवाहरलालनेहरू विश्वविद्यालय), प्रो. नलिनी देवी मिश्र (गुवाहाटी विश्वविद्यालय) प्रो. मंजुला देवी (गुवाहाटी विश्वविद्यालय) प्रो. कामेश्वर शुक्ल (गुवाहाटी विश्वविद्यालय) करेंगे। संगोष्ठी में भाग ग्रहण हेतु देश के विभिन्न प्रांतों से 30 वैदिक विद्वान एवं शोध छात्र आमंत्रित हैं।आयोजन हेतु विभागीय छात्र एवं अध्यापक उत्साहित हैं। संगोष्ठी के मुख्य संयोजक संस्कृत वेद- अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रणवज्योति डेका तथा सहसंयोजक डॉ. बर्णाली बरठाकुर तथा पवन कुमार पांडेय हैं। कार्यक्रम की संचालन समिति के अन्य सदस्य विभागीय अध्यापक डॉ. राजीव लोचन शर्मा डॉ. सानू सिन्हा तथा डॉ. मैत्रेयी गोस्वामी हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल