फॉलो करें

कोकराझार जिले के बिभिन्न स्थानों में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक पुर्वोत्तर क्षेत्र सोनल वी मिश्रा (आईपीएस) ने किया स्कूल भवन , साइकल स्टेन , बस स्टेन ओर समुदाई भवन का उद्घाटन कर गाव वालो को सोपा।

180 Views

कोकराझार 25 फरबरी । कोकराझार जिले के ब्लॉक दोतमा में सामुदायिक भवन एवं ग्राम- खुकुची – ब्रजखाल , शक्तिआश्रम के श्रीमत स्वामी योगानन्दगीरी हाई स्कूल में मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य तथा ग्राम बीचिमारी, तीनकोना में एक नये यात्री शेड का निर्माण कार्य किया गया । 129 बटा ० केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कोकराझार जिले के ब्लॉक दोतमा में सामुदायिक भवन एवं ग्राम- खुकुची – ब्रजखाल, शक्ति आश्रम के श्रीमत स्वामी योगानन्दगीरी हाई स्कुल में मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य किया गया तथा ग्राम बीचिमारी, तीनकोना में एक नये यात्री शेड का निर्माण कार्य किया गया । जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त श्रीमती सोनल वी मिश्रा ( भा.पु.से. ) महानिरीक्षक पुर्वोत्तर क्षेत्र , केन्द्रीय रिजव पुलिस बल के कर कमलों द्वारा ग्रामवासियों तथा स्कूल प्रशासन को सूपूर्द किया गया । साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित गामवासियों को केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल द्वारा कोविड -19 एवं स्वच्छता से संबंधित सामग्री का भी वितरण किया गया , इसके साथ – साथ क्षेत्रवासियों के उपचार हेतु मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सक द्वारा जरूरत मंद लोगो का चेक – अप कर दवाईयो का वितरण किया गया, इस मौके पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित ग्रामवासियों तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल द्वारा क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत उक्त निर्माण / नवीनिकरण कार्य किया गया ।

साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा गामवासियों / विद्यार्थियों को जीवन में हमेशा सकारात्मक रहते हुए प्रयासरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया व बताया गया कि हमारा छोटे से छोटा प्रयास भी राष्ट्रनिर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकता है । अतः सभी को विद्यार्थि जीवन से ही सकारात्मक समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु प्रयासरत रहना चाहिए । श्रीमती सोनल वी मिश्रा ( भा पुसे . ) महानिरीक्षक पुर्वोत्तर क्षेत्र , द्वारा अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के दौरान 129 वी वाहिनी , केन्दीय रिर्जव पुलिस बल के कैम्प का भ्रमण किया गया तथा जवानों के रहन – सहन का जायजा लिया तथा जवानों के साथ रात्रि भोजन किया, इराके अतिरिक्त कोकराझार जिले के सिविल प्रशासन के उच्च अधिकारीयों के साथ बैठक का आयोजन किया जिसमे असम विधान सभा चुनाव -2021 के संबध मे तैयारियों का जायजा लिया एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुददो पर चर्चा की,

सिविक एक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के साथ श्री विदयुत सेनगुप्ता , पुलिस उप महानिरीक्षक, बोंगाईगाँव तथा 129 वीं वाहिनी के श्री गुलाब सिंह (कमाण्डेन्ट), श्री अजय द्विवेदी (द्वितीय कमा अधि ), श्री शिव कुमार झा ( द्वि कमा.अधि .), श्री रजनीश कुमार पाठक ( उप कमा ), श्री विनय पाल ( सहा . कमा .) , श्री संजीव कुमार यादव ( सहा . कमा .) के साथ सहायक खंड विकास अधिकारी श्री वासुदेव पाल , श्रीमत स्वामी योगानन्दगीरी हाई रकुल के प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनु बाला रॉय, शिक्षक गण एवं स्कूल के बच्चे तथा सी .आर. पी.एफ. के अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा समय – समय पर क्षेत्रवासियों की मददस्यरूप सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाके में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पूर्व में भी आयोजित किए जाते रहे है ताकि स्थानीय जनता एवं जा सके । बल के बीच विश्वास व सहयोग बना रहे तथा जनता के मध्य मैत्रीपूर्वक जन-संपर्क बनाया जा सके ।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल