फॉलो करें

कोरोना वायरस का कहर तेज : पिछले 24 घंटे में कोविड के 3038 नए मामले, 7 लोगों की मौत

49 Views

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर तेजी से रफ्तार पकड़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,038 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट में बड़ा उछाल देखा गया है. देश में इस समय कोविड-19 के 21,000 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटो में कोविड से देश में 7 मौतें दर्ज की गई हैं. कोरोना से पंजाब में 2 मौतें, उत्तराखंड में 1, महाराष्ट्र में 1, जम्मू में 1 और दिल्ली में 2 मौतें दर्ज की गईं हैं.

बीते 41 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में 959% की बढ़ोतरी हुई है। 22 फरवरी को देश में सिर्फ 2 हजार एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल को 20 हजार से ज्यादा हो गए। कल यानी सोमवार को एक्टिव केस 21 हजार से ज्यादा हो गए। देश में फरवरी में रोजाना के नए केस 200 से कम थे। मार्च के पहले हफ्ते में डेली केस का आंकड़ा 300 तक पहुंचा। 18 मार्च को 1071 केस दर्ज हुए। 29 मार्च के बाद से 3 हजार से ज्यादा डेली केस मिल रहे हैं।

3 अप्रैल को देश में कोरोना के 3038 नए मामले सामने आए। 2069 लोग इस बीमारी से ठीक हुए, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मामले केरल,हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात से आ रहे हैं। इन राज्यों में एक्टिव केस एक हजार से ज्यादा हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल