फॉलो करें

कोलकाता बैसवारा समाज’ का ‘फ़ाग’ उत्सव सोल्लास संपन्न

31 Views
होली खेलैं रघुवीरा, अवध मा होली खेलैं रघुवीरा।। की टेर से होली की उमंग को रंगों से सराबोर करने वाला संगीतमय आयोजन ‘फ़ाग’, महोत्सव ‘कोलकाता बैसवारा समाज’ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उत्साही उपस्थिति में, राजा सुभाष मल्लिक स्क्वायर स्थित सभागार,कोलकाता में सोल्लास मनाया गया। बैसवारी फ़ाग ने झांझ, मृदंग, करताल, ढोल, मजीरा की जुगलबंदी के साथ पौराणिक चरित्रों का चरित्र-चित्रांकन दो दलों की जुगलबंदी के साथ हाथ फटकार-फटकार के गाया गया। मदमस्त रंगीली होली की मादक आगमन के स्वागत बयार में बच्चे, किशोर, युवा, वृद्ध सभी सराबोर थे। कोई विशुद्ध केसरिया ठंडाई का आनंद ले रहा था तो कोई आंख बचाकर भांग की गोली के साथ ठंडाई का रसास्वादन कर रहा था। कहीं देशी चिल्ला के स्टॉल के पास किशोरों की भीड़ जमा थी, तो वहीं कुछ युवा पापड़ी चाट का आनंद ले रहे थे और मिष्ठान के शौकीन रसीली गुझिया का स्वाद चख रहे थे। उत्तर भारत के बैसवारी समाज के लोगों में ‘फ़ाग’ गायन होली की मस्ती का स्वागत करने का महोत्सव होता है। वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही बैसवारी समाज में ‘फ़ाग’ का गायन गाँवों, घरों-चौपालों में होने लगता है। बैसवारी समाज के जो लोग कोलकाता व आस पास के उपनगरीय इलाकों में बसे हुए हैं। वो सब ‘कोलकाता बैसवारा समाज’ काशीपुर के बैनर तले एकत्र होकर प्रत्येक वर्ष फ़ाग का आयोजन करते हैं। गत रविवार की संध्या को आयोजित उक्त ‘फ़ाग’ समारोह में उपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों में अध्यक्ष-वीरेंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष-तारक दत्त सिंह, सचिव-उत्तम त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष-आनंद किशोर मिश्र ‘मुन्ना’, संरक्षक मंडल त्रई में-दया शंकर मिश्र, देवेंद्र वाजपेई एवं रवि प्रताप सिंह आयोजन का नेतृत्व कर रहे थे। अन्य पदाधिकारियों में हरिकेश सिंह ‘गुड्डन’, आशीष त्रिवेदी, संजय मिश्रा, उदय वाजपेई, अरुण शुक्ल, अनिल वाजपेई, अभिषेक तिवारी व्यवस्था की देखरेख एवं फ़ाग गायन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे थे । मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कान्यकुब्ज समाज के दिग्दर्शक लक्ष्मीकांत तिवारी  समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे।अपराह्न 3 बजे प्रारम्भ हुआ ‘फ़ाग’ गायन रात्रि 8 बजे तक अनवरत चलता रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल