फॉलो करें

कोविड के नियमों उल्लंघन के दौरान पुलिस के द्वारा कार्रवाई में पुलिस एवं श्रमिकों के बीच झड़प स्थिति तनावपूर्ण।

36 Views

दुमदुमा 23मई :  करोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार के दिशा निर्देश के उल्लंघन के मामले के बीच पुलिस एवं स्थानीय लोगों के झड़प हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार तिनसुकिया जिला के बाघ जान थाना कल शाम दीया मूली चाय बागान अंतर्गत एकांश श्रमिकों के बीच हुई झड़प में उत्तेजित पुलिस के वाहन को निशाना बनाया जिसमें पुलिस के वाहन को नुकसान पहुंचा ।जेम्स वारन टी के दिया मूली चाय बागान कल श्रमिकों का वेतन प्रदान किया था वेतन प्रदान के दोरान बाघजान पुलिस द्वारा वेतन भुगतान पर निगरानी की जा रही थी वेतन भुगतान के गशती दल को दौरान एकांश युवकों को मटरगश्ती करते देखने पर पुलिस ने बाधा प्रदान किया कल शाम 4:30 बजे मटरगश्ती करते युवकों को पुलिस ने खदेड़ने के दौरान वेतन ले कर लौट रहे एक चाय श्रमिक को पुलिस द्वारा चोट पहुंचाने पर स्थानीय लोग उत्तेजित हो उठा इस घटना से आक्रोशित होकर श्रमिक दुमदुमा बाघ जान सड़क के दीयामूली 12 नंबर लाइन में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तेजित श्रमिकों को पुलिस द्वारा समझा ने के बावजूद भी मामला शांत नहीं हुआ ।वहीं पुलिस और श्रमिकों के बीच झड़प में कुछ जवान एवं श्रमिकों को चोटे भी आई है ।तथा इस घटना में बाग जान पुलिस के एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। चाय बागान के श्रमिकों को वेतन लेने आए श्रमिक के ऊपर पुलिस द्वारा लाठी चलाई जाने पर क्रोधित थे ।किंतु इस घटना के संदर्भ में बयान पुलिस किसी भी प्रकार की टिप्पणी देने से इनकार किया कल रात को पुलिस बल ने और साधना की टुकड़ी लेकर घटना से जुड़े आरोपियों की तलाश में दीया मूली चाय बागान के सात नंबर लाइन में व्यापक अभियान शुरू की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल