फॉलो करें

खेरनी में दिव्यांग सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ

76 Views
प्रे. सं. होजाई १६ जनवरी २०२४:
सक्षम संस्था की ओर से रविवार को पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के खेरनी में दिव्यांग सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवक कृषण मोहन पांडे जी द्वारा केंद्र संगठन मंत्री श्री चंद्र शेखर जी को आमंत्रण किया गया और उनके द्वारा केंद्र का उद्घाटन कराया गया । साथ में समाज सेवक कृषण मोहन पांडे जी जो की केंद्र की संचालक, होजाई से समाज सेवक रातुल सैकिया और कपिल देव साह आमंत्रित अतिथि के रूप में भाग लिए । साथ में खेरनी के निवासी काफी लोग साथ ही साथ दिव्यांग बच्चे भी उक्त अनुष्ठान में शामिल थे । इस अनुष्ठान के मुख्य संचालक पांडे जी और मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांग की समस्याओं के बारे में बहुत ही अच्छी तरह बताया। साथ ही साथ दिव्यांग शब्द का अर्थ बहुत ही सरल और अच्छे तरीके से समझाया गया। पांडे जी ने कहा की जो दिव्यांग लोग सरकारी सुविधा से हटकर है या मिला नही है और बहुत समस्या में झूल रहे हे। ऐसे हर एक व्यक्ति को सुविधा देने के लिए अपना मेहनत और ईमानदारी के साथ समाज सेवा करते रहेंगे। अंत में सभी दिव्यांग के लिए सरकारी सुविधा किया जाएगा और बहुत सारी सुविधा है जो की मिल नही रहा है दिव्यांग लोगो को सबको समान तरीके से किया जायेगा कहकर अपना अमुल्य भाषण समाप्त किया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल