फॉलो करें

खेरोनी में किसानों के लिए खोला गया किसान संरक्षण सेवा केंद्र लाखों किसानों को होगा फायदा

43 Views
खेरोनी संवादाता, संतोष यादव २७ सितंबर : पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के  बैठालांगसू विधानसभा के  अन्तर्गत खेरोनी चाराली में किसानों के लिए खोला गया किसान संरक्षण सेवा केंद्र, सोमवार के सबह 12 बज़े किसान केन्द्र का उद्घाटन समारोह रखा गया । इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के किसानों ने किसान संरक्षण सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। किसान संरक्षण सेवा केंद्र के संस्थापक बसंत साहु और  संचालक  अशोक यादव ने खेरोनी अंचल के समाजसेवी शिव नारायण पाल को मुख्य अतिथि के रूप आंमत्रित किया । जिसके बाद शिव नारायण पाल ने  फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। ग़ौरतलब है की इस दौरान सरकारी गाँव बुड़ा राम समुझ  चौहान, कामाख्या साहु, राजेश राम समेत स्थानीय पत्रकार धर्मवीर चौहान, संतोष यादव  समेत अन्य लोगों के मौजदूगी में  किसान संरक्षण सेवा केंद्र का उद्धघाटन सामरोह संपन्न हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल